Posts

Showing posts from October, 2018

रोज किसी नदी या तालाब में करें दीपदान और तुलसी की पूजा, मिल सकते हैं शुभ फल

इस बार 25 अक्टूबर, गुरुवार से कार्तिक मास शुरू हो रहा है, जो 23 नवंबर, शुक्रवार तक रहेगा। धर्म ग्रंथों में इस मास का विशेष महत्व बताया गया है। भगवान नारायण ने ब्रह्मा को, ब्रह्मा ने नारद को और नारद ने महाराज पृथु को कार्तिक मास के नियमों के बारे में बताया है। कार्तिक मास में 7 नियम प्रधान माने गए हैं , जिन्हें करने से शुभ फल मिलते हैं और हर मनोकामना पूरी हो सकती है। ये नियम इस प्रकार हैं... दीपदान करना कार्तिक मास में सबसे प्रमुख काम दीपदान बताया गया है । इस महीने में नदी, पोखर, तालाब आदि में दीपदान किया जाता है । इससे पुण्य की प्राप्ति होती है। तुलसी पूजा वैसे तो हर महीने तुलसी का सेवन व पूजा करना श्रेयस्कर होता है, लेकिन कार्तिक मास में तुलसी पूजा का महत्व कई गुना अधिक माना गया है। जमीन पर सोना भूमि पर सोना कार्तिक मास का तीसरा प्रमुख काम माना गया है। भूमि पर सोने से मन में सात्विकता का भाव आता है तथा अन्य विकार भी समाप्त हो जाते हैं। न लगाएं तेल कार्तिक महीने में केवल एक बार नरक चतुर्दशी के दिन ही शरीर पर तेल लगाना चाहिए। कार्तिक मास में अन्य दिनों में तेल लगाना ...