Posts

Showing posts from April, 2019

तेज बहादुर यादव: बीएसएफ़ के बर्ख़ास्त जवान से मोदी के ख़िलाफ़ उम्मीदवारी तक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब बीते शुक्रवार को वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल कर रहे थे तो उनके सामने एक ही कड़ी चुनौती, सपा-बसपा गठबंधन की उम्मीदवार शालिनी यादव थीं. बीएसएफ़ से बर्ख़ास्त जवान तेज बहादुर यादव तबतक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मोदी को चुनौती देने मैदान में उतरे थे. लेकिन सोमवार को समाजवादी पार्टी ने अचानक अपना उम्मीदवार बदल कर तेज बहादुर यादव को गठबंधन का उम्मीदवार बनाने की घोषणा कर दी. सपा बसपा गठबंधन में ये सीट सपा के हिस्से आई थी, लेकिन सपा के इस निर्णय से अभी तक एकतरफ़ा समझे जा रहे चुनावी बिसात में अचानक लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई है. घोषणा के तुरंत बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सपा को इस फैसले के लिए बधाई दी. 2014 में वो खुद बनारस से मोदी को चुनौती देने उतरे थे, प र हार का सामना करना पड़ा था. प्रधानमंत्री अपने भाषणों में राष्ट्रवाद, देशभक्ति और सेना का ज़िक्र करना नहीं भूलते. वो अक्सर कहते हैं कि उन्होंने सेना को मज़बूत किया, खुली छूट दी जिसकी बदौलत सेना सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक करने में कामयाब रही. बनारस के इस चुनावी संघर्ष में मोद...

ना कोर्ट, ना चुनाव आयोग, इस वजह से अटकी है विवेक ओबेरॉय की 'पीएम नरेंद्र मोदी'

पीएम मोदी के राजनीतिक जीवन पर बनी फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' चर्चाओं में है. फिल्म की शूटिंग करीब 39 दिनों में पूरी कर ली गई थी. इसे लोकसभा चुनाव से पहले 5 अप्रैल को रिलीज भी किया जाना था. लेकिन रिलीज से दो दिन पहले ही निर्माताओं ने दूसरी बार फिल्म की रिलीज डेट बदल दी. रिलीज डेट क्यों बदली गई, एक रिपोर्ट में इसके खुलासे का दावा किया जा रहा है. स्पॉटबॉय ने एक रिपोर्ट में बताया है कि सेंसर बोर्ड की ओर से फिल्म को लिखित रूप से सर्टिफिकेशन नहीं मिल पाया था. इस वजह से फिल्म की रिलीज डेट एक हफ्ते आगे खिसकानी पड़ी. रिपोर्ट के मुताबिक, निर्माताओं ने सेंसर से सुझाए 4 कट के साथ फिल्म सबमिट कर दी थी. लेकिन अब तक फिल्म को सेंसर से सर्टिफिकेट नहीं मिला है. इस बारे में मेकर्स ने CBFC के रीजनल ऑफिसर तुषार कर्माकर को कई फोन कॉल्स और मैसेज भी किए, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया. स्पॉटबॉय से बातचीत में फिल्म से जुड़े करीबी सूत्र ने कहा, "इस समय मैं कुछ नहीं जानता. मैं आपको क्या बताऊं." वहीं दूसरे सूत्र का कहना था, "उन्हें भी नहीं पता कि फिल्म तय डेट पर सिनेमाघरों में रिल...