घुसपैठ कराने के लिए पीओके में 16 आतंकी ट्रेनिंग कैम्प सक्रिय, सेना अलर्ट पर: रिपोर्ट
नई दिल्ली. भारतीय खुफिया एजेंसियों ने जानकारी दी है कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार पाक अधिकृत कश्मीर में 16 आतंकी ट्रेनिंग कैम्प सक्रिय हैं। इन कैम्पों में आतंकियों को जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कराने की ट्रेनिंग दी जा रही है। सेना के सूत्रों के मुताबिक, पुलवामा हमले के बाद से घाटी में जैश-ए-मोहम्मद को समर्थन नहीं मिल रहा है। घाटी में मौजूद जैश के नेतृत्व और कैडर को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। कई आतंकी कैम्प सक्रिय होने की प्रक्रिया में सेना के सूत्रों के मुताबिक, खुफिया जानकारी मिली है कि पिछले कुछ महीनों से पीओके में 16 आतंकी ट्रेनिंग कैम्प सक्रिय हैं। गर्मियों में घुसपैठ की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इसलिए और भी कैम्प सक्रिय होने की प्रक्रिया में हैं। पाक सेना और आईएसआई की निगरानी में चल रही इस पूरी गतिविधि पर भारत की नजर है। भारतीय सेना एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर पर इनसे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आईएस की हर कोशिश को नाकाम किया आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) भारत में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहा है। इस सवाल पर सेना के सूत्रों ने कहा कि वे कश्मीर घाटी में पैर ज...