छत्तीसगढ़ में कमज़ोर कांग्रेस को जीत की राह दिखानेवाले भूपेश बघेल

भूपेश बघेल की काले रंग की एसयूवी का माइलो मीटर इस समय बताता है कि यह गाड़ी अब तक 1,97,000 किलोमीटर चल चुकी है.

उनके ड्राइवर बताते हैं कि यह गाड़ी उनके पास मार्च 2015 से है. अध्यक्ष बनने के बाद जिन दो गाड़ियों का उपयोग उन्होंने किया उनको भी जोड़ दिया जाए तो वे अब तक 2,75,000 किलोमीटर से अधिक की यात्रा कर चुके हैं.

यह बताता है कि पिछले पांच वर्षों से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का पद संभाल रहे भूपेश बघेल ने किस तरह से इस छोटे से प्रदेश में बड़ी यात्राएं की हैं और ये यात्राएं सिर्फ़ वाहनों से नहीं हुई हैं.

उन्होंने पिछले पांच वर्षों में प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर लगभग एक हज़ार किलोमीटर की पदयात्राएं भी की हैं. जिसमें किसानों से लेकर आदिवासियों के लिए वनाधिकार का मुद्दा है तो जल जंगल ज़मीन से लेकर नोटबंदी से उपजी जनवेदना भी है.

मुश्किल वक़्त में संभाली ज़िम्मेदारी
भूपेश बघेल ने पार्टी के अध्यक्ष का पद उस समय संभाला था जब प्रदेश में कांग्रेस नेतृत्व के अग्रिम पंक्ति के शीर्ष नेता झीरम घाटी में एक कथित नक्सली हमले में मार दिए गए थे और कांग्रेस प्रदेश में 0.73 प्रतिशत के छोटे से अंतर से चुनाव हार गई थी.

दिसंबर, 2013 में जब कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें यह ज़िम्मेदारी सौंपी तो प्रदेश में कांग्रेस गहरी हताशा और निराशा में थी और लोकसभा के चुनाव सिर पर थे.

हालांकि लोकसभा चुनाव में वे कोई करिश्मा नहीं दिखा सके और चुनाव मोदी लहर में बह गया, लेकिन इसके बाद भूपेश बघेल ने प्रदेश में कांग्रेस की गाड़ी को एक नई पटरी पर लाने का काम शुरू किया.

चाहे वह राशन कार्ड में कटौती का मुद्दा हो या किसानों की धान खरीदी और बोनस का मुद्दा हो, वह नसबंदी कांड का विरोध हो या फिर चिटफंड कंपनियों के पीड़ितों के साथ खड़े होने का मामला हो, उन्होंने कांग्रेस को आंदोलनों के लिए सड़क पर उतार दिया.

कांग्रेस के एक महासचिव अटल श्रीवास्तव कहते हैं, "कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलन करना भूल चुके थे. भूपेश बघेल ने पूरे प्रदेश को आंदोलन करना सिखा दिया."

उनकी यह बात सही दिखती है क्योंकि पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस के कार्यकर्ता जितने मुखर हुए और जिस तरह से सरकार की ग़लत नीतियों का विरोध करते हुए दिखे वैसा कम से कम रमन सिंह के पिछले दो कार्यकालों में तो हरगिज़ नहीं हुआ था.

Comments

Popular posts from this blog

दुष्कर्मी विनय ने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दायर की, फांसी पर रोक लगाने की भी मांग की

घुसपैठ कराने के लिए पीओके में 16 आतंकी ट्रेनिंग कैम्प सक्रिय, सेना अलर्ट पर: रिपोर्ट

肺炎疫情:邮轮行业是否还能再次启航