दिल्ली चुनावः क्या अरविंद केजरीवाल दिल्लीवालों को मुफ़्त पानी देने में कामयाब हो पाए?
दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने पाँच साल पहले मुफ़्त पानी देने की एक योजना शुरू की थी.
ये योजना दिल्ली के सभी घरों के लिए थी.
वादा किया गया था कि पानी की एक निश्चित मात्रा सभी घरों को मुफ़्त में दी जाएगी.
पिछले साल आई भारत सरकार की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ जल संकट का सामना कर रहे दुनिया के पाँच बड़े शहर इसी देश में हैं.
और दिल्ली भी जल संकट से सबसे ज़्यादा प्रभावित शहरों में से एक है जहां पानी की आपूर्ति मांग से कम है.
आम आदमी पार्टी ने ये वादा किया था कि दिल्ली के सभी घरों को हर महीने 20,000 लीटर पानी निशुल्क मुहैया कराया जाएगा और इसे मापने के लिए वाटर मीटर की मदद ली जाएगी. पार्टी ने ये दावा किया है कि दिल्ली के 14 लाख घरों में इस स्कीम के तहत पीने का पानी मुफ़्त में मुहैया कराया गया है.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ साल 2018-19 में दिल्ली में 29 लाख घरों में मीटर वाले पानी के कनेक्शन थे. इस स्कीम का फ़ायदा वही लोग उठा सकते हैं जिन्होंने पानी का बिल भुगतान करने के लिए अपने घरों में वाटर मीटर इंस्टॉल कराया है. ज़्यादा से ज़्यादा लोग बिल भरने का विकल्प अपनाएं, ये स्कीम इसी कोशिश का हिस्सा थी.
लेकिन इस मीटर को लगाने में 400 रुपये से 29,000 रुपये के बीच कोई भी रक़म ख़र्च हो सकती है. इस वजह से कम आमदनी वाले परिवारों के लिए ये एक महंगा मामला हो गया है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि साल 2015-16 और 2016-17 के बीच वाटर मीटर वाले घरों की संख्या में छह गुना वृद्धि हुई.
लेकिन जो सरकारी आंकड़े उपलब्ध हैं वो अरविंद केजरीवाल सरकार के इस दावे की तस्दीक़ नहीं करते हैं. दिल्ली जल बोर्ड से जो आंकड़ें हमें मिले हैं, उससे ये साफ़ नहीं होता है कि इस अवधि में दिल्ली के कितने घरों में पानी के मीटर कनेक्शन इंस्टॉल कराये गए.
आम आदमी पार्टी का ये भी कहना है कि दिल्ली के जिन इलाक़ों में बिना इजाज़त के निर्माण कार्य किया गया है, वहां भी पानी के कनेक्शन इंस्टॉल करने का काम जारी है. उन्होंने दावा किया कि साल 2015-16 में जब वे चुनाव जीत कर आए थे, तब 1111 अनाधिकृत घरों में पानी का कनेक्शन था लेकिन अब ये आंकड़ा 1482 का है.
ये मुमकिन है कि सरकार ने इस आंकड़े को हासिल कर लिया होगा. आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि मार्च, 2019 तक 1337 घरों में पानी का कनेक्शन इंस्टॉल कर दिया गया था. दिल्ली में सरकारी ज़मीन पर 675 अवैध झुग्गी झोपड़ियां हैं लेकिन वहां पानी सप्लाई के मामले में कोई ज़्यादा तरक़्क़ी नहीं हो पाई है.
झुग्गी झोपड़ी वाले इलाक़े में केवल सात जगहों पर पानी पाइप लाइन के ज़रिए घरों में पहुंचाया जा रहा है. यानी झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाक़ों का आंकड़ा केवल एक फ़ीसदी का है. पानी के संरक्षण के लिए काम करने वाली ग़ैर-सरकारी संस्था फ़ोर्स की ज्योति शर्मा फ्री वाटर स्कीम की तारीफ़ तो करती हैं लेकिन वो इसमें कमियां भी बताती हैं.
ज्योति शर्मा कहती हैं, "ग़रीब लोगों को पानी के बिल से राहत की ज़रूरत थी लेकिन उन्हें इसका फ़ायदा नहीं मिला क्योंकि उनके घरों में पानी का मीटर नहीं है. जो लोग पानी का मीटर इंस्टॉल कराने का ख़र्च उठा सकते हैं, उन्होंने भी बोरवेल और वाटर टैंकर का सहारा लिया."
ऐसा करना इसलिए भी सस्ता है क्योंकि पहले उन्हें मीटर इंस्टॉल कराने का ख़र्च उठाना होगा और फिर पानी के इस्तेमाल के एवज़ में दिल्ली जल बोर्ड को इसका भुगतान करना होगा.
सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने ये दावा किया है कि दिल्ली जल बोर्ड का राजस्व हाल के सालों में बढ़ा है. जब से फ्री वाटर स्कीम लागू हुई है, दिल्ली सरकार जल बोर्ड को इस स्कीम पर आने वाले ख़र्च की भरपाई कर रही है.
आम आदमी पार्टी ने कहा, "जल बोर्ड के राजस्व में गिरावट का जो दौर जारी था, उसमें बदलाव आया है. अब ये राजस्व सालाना नौ फ़ीसदी की दर से बढ़ रहा है."
लेकिन आंकड़े कुछ और ही कहानी कहते हैं. दिल्ली जल बोर्ड के पिछले पाँच साल का बजट ये बताता है कि उन पर लगातार क़र्ज़ बढ़ता जा रहा है. साल 2015-16 में जब ये स्कीम शुरू हुई थी तब जल बोर्ड का बजट पहले से 2.2 अरब रुपये के घाटे में था. इस घाटे में एक हिस्सा उपभोक्ताओं को दी गई रियायतों का भी था.
साल 2016-17 तक दिल्ली जल बोर्ड का बजट घाटा बढ़कर 5.16 अरब रुपये हो गया. लेकिन साल 2017-18 में दिल्ली जल बोर्ड को राज्य सरकार से मदद मिली.
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता अक्षय मराठे कहते हैं, "पानी के बिल से आने वाला राजस्व बढ़ा है क्योंकि ज़्यादा लोगों ने वाटर मीटर अपने घरों में इंस्टॉल कराया है. लेकिन आप दिल्ली जल बोर्ड के पूरे बजट को देखेंगे तो ये सही है कि राजस्व गिरा है क्योंकि पैसा नई पाइप लाइन बिछाने में और मौजूदा पाइप लाइनों की सफ़ाई में ख़र्च हो रहा है."
ये योजना दिल्ली के सभी घरों के लिए थी.
वादा किया गया था कि पानी की एक निश्चित मात्रा सभी घरों को मुफ़्त में दी जाएगी.
पिछले साल आई भारत सरकार की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ जल संकट का सामना कर रहे दुनिया के पाँच बड़े शहर इसी देश में हैं.
और दिल्ली भी जल संकट से सबसे ज़्यादा प्रभावित शहरों में से एक है जहां पानी की आपूर्ति मांग से कम है.
आम आदमी पार्टी ने ये वादा किया था कि दिल्ली के सभी घरों को हर महीने 20,000 लीटर पानी निशुल्क मुहैया कराया जाएगा और इसे मापने के लिए वाटर मीटर की मदद ली जाएगी. पार्टी ने ये दावा किया है कि दिल्ली के 14 लाख घरों में इस स्कीम के तहत पीने का पानी मुफ़्त में मुहैया कराया गया है.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ साल 2018-19 में दिल्ली में 29 लाख घरों में मीटर वाले पानी के कनेक्शन थे. इस स्कीम का फ़ायदा वही लोग उठा सकते हैं जिन्होंने पानी का बिल भुगतान करने के लिए अपने घरों में वाटर मीटर इंस्टॉल कराया है. ज़्यादा से ज़्यादा लोग बिल भरने का विकल्प अपनाएं, ये स्कीम इसी कोशिश का हिस्सा थी.
लेकिन इस मीटर को लगाने में 400 रुपये से 29,000 रुपये के बीच कोई भी रक़म ख़र्च हो सकती है. इस वजह से कम आमदनी वाले परिवारों के लिए ये एक महंगा मामला हो गया है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि साल 2015-16 और 2016-17 के बीच वाटर मीटर वाले घरों की संख्या में छह गुना वृद्धि हुई.
लेकिन जो सरकारी आंकड़े उपलब्ध हैं वो अरविंद केजरीवाल सरकार के इस दावे की तस्दीक़ नहीं करते हैं. दिल्ली जल बोर्ड से जो आंकड़ें हमें मिले हैं, उससे ये साफ़ नहीं होता है कि इस अवधि में दिल्ली के कितने घरों में पानी के मीटर कनेक्शन इंस्टॉल कराये गए.
आम आदमी पार्टी का ये भी कहना है कि दिल्ली के जिन इलाक़ों में बिना इजाज़त के निर्माण कार्य किया गया है, वहां भी पानी के कनेक्शन इंस्टॉल करने का काम जारी है. उन्होंने दावा किया कि साल 2015-16 में जब वे चुनाव जीत कर आए थे, तब 1111 अनाधिकृत घरों में पानी का कनेक्शन था लेकिन अब ये आंकड़ा 1482 का है.
ये मुमकिन है कि सरकार ने इस आंकड़े को हासिल कर लिया होगा. आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि मार्च, 2019 तक 1337 घरों में पानी का कनेक्शन इंस्टॉल कर दिया गया था. दिल्ली में सरकारी ज़मीन पर 675 अवैध झुग्गी झोपड़ियां हैं लेकिन वहां पानी सप्लाई के मामले में कोई ज़्यादा तरक़्क़ी नहीं हो पाई है.
झुग्गी झोपड़ी वाले इलाक़े में केवल सात जगहों पर पानी पाइप लाइन के ज़रिए घरों में पहुंचाया जा रहा है. यानी झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाक़ों का आंकड़ा केवल एक फ़ीसदी का है. पानी के संरक्षण के लिए काम करने वाली ग़ैर-सरकारी संस्था फ़ोर्स की ज्योति शर्मा फ्री वाटर स्कीम की तारीफ़ तो करती हैं लेकिन वो इसमें कमियां भी बताती हैं.
ज्योति शर्मा कहती हैं, "ग़रीब लोगों को पानी के बिल से राहत की ज़रूरत थी लेकिन उन्हें इसका फ़ायदा नहीं मिला क्योंकि उनके घरों में पानी का मीटर नहीं है. जो लोग पानी का मीटर इंस्टॉल कराने का ख़र्च उठा सकते हैं, उन्होंने भी बोरवेल और वाटर टैंकर का सहारा लिया."
ऐसा करना इसलिए भी सस्ता है क्योंकि पहले उन्हें मीटर इंस्टॉल कराने का ख़र्च उठाना होगा और फिर पानी के इस्तेमाल के एवज़ में दिल्ली जल बोर्ड को इसका भुगतान करना होगा.
सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने ये दावा किया है कि दिल्ली जल बोर्ड का राजस्व हाल के सालों में बढ़ा है. जब से फ्री वाटर स्कीम लागू हुई है, दिल्ली सरकार जल बोर्ड को इस स्कीम पर आने वाले ख़र्च की भरपाई कर रही है.
आम आदमी पार्टी ने कहा, "जल बोर्ड के राजस्व में गिरावट का जो दौर जारी था, उसमें बदलाव आया है. अब ये राजस्व सालाना नौ फ़ीसदी की दर से बढ़ रहा है."
लेकिन आंकड़े कुछ और ही कहानी कहते हैं. दिल्ली जल बोर्ड के पिछले पाँच साल का बजट ये बताता है कि उन पर लगातार क़र्ज़ बढ़ता जा रहा है. साल 2015-16 में जब ये स्कीम शुरू हुई थी तब जल बोर्ड का बजट पहले से 2.2 अरब रुपये के घाटे में था. इस घाटे में एक हिस्सा उपभोक्ताओं को दी गई रियायतों का भी था.
साल 2016-17 तक दिल्ली जल बोर्ड का बजट घाटा बढ़कर 5.16 अरब रुपये हो गया. लेकिन साल 2017-18 में दिल्ली जल बोर्ड को राज्य सरकार से मदद मिली.
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता अक्षय मराठे कहते हैं, "पानी के बिल से आने वाला राजस्व बढ़ा है क्योंकि ज़्यादा लोगों ने वाटर मीटर अपने घरों में इंस्टॉल कराया है. लेकिन आप दिल्ली जल बोर्ड के पूरे बजट को देखेंगे तो ये सही है कि राजस्व गिरा है क्योंकि पैसा नई पाइप लाइन बिछाने में और मौजूदा पाइप लाइनों की सफ़ाई में ख़र्च हो रहा है."
Comments
Post a Comment